USE OF INTERROGATIVE PRONOUNS: –
Affirmative: –
1. शोर कौन मचा रहा है?
Who is making a noise?
2. आप किसे मिलना चाहते है?
Whom do you want to see.
3. यह किस की पुस्तक है?
Whose book is this?
4. तुम्हारे हाथ में क्या है?
What is in your hand?
5. आपका नाम क्या है?
What is your name?
6. राजू क्या कर रहा है?
What is Raju doing?
7. आपके पिता जी क्या काम करते है?
What is your father?
8. तुम्हारी कमीज़ कौन-सी है?
Which is your shirt?
9. तुम्हारा हिंदी का अध्यापक कौन- सा है?
Which is your teacher?
Exercise: –
- तुम्हारी पुस्तक किसने चुराई?
- मुझे गालियां किसने निकासीं?
- तुम्हारे मित्र का मकान कौन-सा है?
- कौन-सी टोकरी भरी हुई है?
- आप किस के बेटे है?
- कौन- सी सड़क अमृतसर को जाती है?
- आसमान का रंग क्या है?
- इन लड़कों में से आपका बेटा कौन-सा है?
- आप यह घड़ी किसको देना चाहते है?
- आप क्या कर रहे हैं?
- डाकखाने से पत्र कौन ला रहा था?
- मेरी किताब किसने फाड़ी?