CONDITIONAL SENTENCES: –
1. यदि तुम परिश्रम करोगे तो हास हो जाओगे।
If you work hard, you will pass.
2. यदि मैं मुंबई गया तो तुमहारे लिये सुंदर खिलौने लाऊँगा।
If I go to Mumbai, I shall bring toys for you.
3. यदि तुम व्यायाम नहीं करोगे तो स्वास्थ्य नहीं रहोगे।
If you do not take exercise, you will not keep healthy.
4. यदि वह मुझ से कहे तो मैं उनकी सहायता करुँगा।
If he asks me, I shall help him.
5. यदि मैं तुमहारे स्थान पर होता तो उसकी सहायता कभी ना करता।
If I were in your place, I would never help him.
OR
If I had been in your place, I would never have helped him.
6. यदि वह खेलता तो हम मैच जीत जाते।
Had he (or if he had) played, we would have won the match.
7. यदि डाकटर समय पर ना आता तो रोगी मर जाता।
Had the doctor (If the doctor had) not come in time, the patient would have died.
8. यदि मैं एक प्रशन और कर लेता तो सफल हो जाता।
If I had attempted one more question, I would have passed.
EXERCISE: –
- यदि मैं कशमीर गया तो तुमहारे लिये शाल लाऊँगा।
- यदि तुम बनीरस गये तो क्या मेरे लिये एक साड़ी लाओगे?
- यदि मैं आपको पत्र लिखुं तो क्या तुम उसका उत्तर दोगे?
- यदि वह शरारत करेगा तो उसे दंड दिया जायेगा।
- यदि वह तेज़ भागता तो गाड़ी पकड़ लेता।
- यदि वह मुझे मिलता तो मैं उसे तुमहारा संदेश देता।
- यदि मैं गाड़ी की जंजीर खींच लेता तो गाड़ी रुक जाती।
- यदि समय पर बारिश ना हुई तो अकाल पड़ जायेगा।
- यदि तुम सहायता न करते, तो में मारा जाता।
- यदि वह समय नष्ट ना करता तो सफल हो जाता।