Present continuous Tense: –
Rules: Sb+ is, am, are + v1 ing +ob
I= am
He, she, it, any name =is
We, you, they =are
Example:
- सीता एक मधुर गीत गा रही है।
- प्रधानमंत्री स्टेज पर भाषण दे रहे हैं।
- वे मरीजों का इलाज कर रहे हैं ।
- सिपाही चोर को पकड़ रहा है ।
- आसमान में सितारे चमक रहे हैं।
- कुछ लड़के नदी में स्नान कर रहे हैं ।
- एक लड़की टोकरियां बेच रही है ।
- मैं अपनी छत पर पतंग उड़ा रहा हूँ ।
- वे खेत जोत रहे हैं ।
- यह लड़कियाँ अपना गृह कार्य अच्छी तरह से कर रही हैं ।
- हम फिल्म देख रहे हैं ।
- कुत्ते अजनबियों पर भोंक रहे है।
- मोहन का भाई झूठ बोल रहा है।
- तुम अपने पिता की आज्ञा मान रहे हो|
- मुझे स्कूल के लिए देर हो रही है।
Negative Sentences: –
Rules: Sb + is, am, are + not + v1+ing +ob
Example:
- मेरे दोस्त मुझे पत्र नहीं लिख रहे हैं|
- मेरा भाई नहीं खेल रहा है ।
- चपरासी घन्टी नहीं बजा रहा है ।
- वह हमारे घर नहीं आ रहा है ।
- ये लड़के सड़क पर नहीं खेल रहे हैं ।
- वह स्नान नहीं कर रहा है ।
- यह लड़का पतंग नहीं उड़ा रहा है ।
- प्रधान मंत्री जी स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे हैं
- तुम स्कूल नही जा रहे हो।
- तुम साइकिल नही खरीद रही हो।
- वे हॉकी नही खेल रहे है।
- वह एक पत्र नही लिख रहा है।
Interrogative continuous Sentences: –
Rules: Is, Am, Are + s + v1ing + ob +?
Example:
- क्या गाँव में ठंडी हवा चल रही है?
- तुमको कौन पढ़ा रहा है ?
- क्या तुम दिल्ली जा रहे हो ?
- क्या मुकेश गीत गा रहा है ?
- क्या पंछी आकाश में उड़ रहा हैं ?
- क्या बादल हवा में तैर रहे हैं ?
- क्या लड़के मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं ?
- क्या राहुल अपनी मम्मी से फोन पर बातचीत कर रहा है ?
- क्या सूनार अँगूठी बना रहा है ?
- बढ़ई एक सुन्दर मेज़ बना रहा है ?
- तुम कहाँ रह रहे हो ?
- तुम अपना गृह कार्य कैसे निपटा रहे हो ?
- तुम कौनसी फिल्म देख रहे हो ?
- बंन्दर पेड़ पर क्यों चढ़ रहे हैं ?
Interrogative negative Sentences: –
Rules: Is, Am, Are + s + not + v1ing + ob+?
Example:
1. क्या वो हमारे साथ बात नहीं रहे हैं?
2. क्या वह यहां नहीं आ रही है?
3. क्या हम हॉकी खेलने नहीं जा रहे है?
4. क्या राजन फुटबॉल नहीं खेल रहा हैं?
5. क्या शिक्षक अपने गुरू का सम्मान नहीं कर रहे हैं?
6. क्या आसमान में सितारे नहीं चमक रहे हैं?
7. क्या वह अँग्रेज़ी नहीं पढ़ रहा है।
8.क्या तुम राधिका को नहीं पढ़ा रहे हो?
9. क्या वह यहाँ नहीं आ रहा है?
WH: Example:-
जब कोई भी वाकय कब, कहां, कैसे, कयूँ से शुरु होता है, तो ऐसे वाकय category में आते है। इस तरह के वाकयों को बनाने के लिए हम “what, When, why, where” जैसे शब्द subject से पहले लगाते है।
Rules: WH + is/ am/ are + sub + not + v1 + ing + ob +?
Example:-
- तुम्हें कौन तंग कर रहा है?
Who is teasing you? - शाम क्या कर रहा है?
What is Sham doing? - दरवाजे कौन खटखटा रहा है?
Who is knocking at the door? - तुम अपना पाठ याद क्यों नहीं कर रहो हो?
Why are you not learning your lesson? - तुम कल कहाँ जा रहो हो?
Where are you going tomorrow?
Example:
- सुमित झूठ क्यों बोल रहा है?
- तुम आज खेलने क्यों नहीं जा रहे हो?
- तुम दिल्ली से कब लौट रहे हो?
- वंश को कौन पढ़ा रहा है?
- अंकुश यादव कंप्यूटर कहाँ सीख रहा है?
- राधा किसकी सेवा कर रही है?
- गीता की माताजी अब मन्दिर क्यों नहीं जा रही है?
- खुशी आज कही खेलने जा रही है?
- रोहन अपनी पुस्तकें लेकर किसके घर जा रहा है?
- आनंद किसके न० से फेसबुक चला रहा है?
- अंश की माताजी आज उसे विद्यालय क्यों नहीं भेज रही हैं?
- किसान खेत में हल क्यों चला रहा है?
- वह कब घर पहुँच रही है?
- आप कहाँ से बात कर रहे हो?
- आप किसका इंतज़ार कर रहे हो?